जूनियर बॉयज फुटबाल यूपी टीम का मेरठ में 4 और 5 जुलाई को हाेगा चयन

मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के निर्देश पर जूनियर बॉयज फुटबाल यूपी टीम की चयन प्रक्रिया चार और पांच जुलाई को स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के फिज़िकल एजुकेशन विभाग में प्रातः छह बजे से आरम्भ होगी। टीम में चयन के लिए ट्रायल तीन जुलाई काे एमपीएस मुरादाबाद के मैदान में किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया में 1 जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2011 के मध्य के जन्म लेने वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकते हैं। यह जानकारी बुधवार काे ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने मीडिया काे दी।
ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव ने आगे बताया कि इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेने के लिए गुरुवार काे अपरान्ह तीन बजे एमपीएस मुरादाबाद के फुटबॉल मैदान पर सभी प्रपत्र, जिसमें नगर निगम की ओर से जारी आयु प्रमाण पत्र जन्म के एक वर्ष के भीतर जारी किया गया हो, आधार कार्ड, 4 रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो, एआइएफएफ की पंजीयन शुल्क 118 रुपये एवं खेल किट व सभी मूल पत्रों के साथ उनकी छाया प्रति लेकर ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के सहायक सचिव आमिर मिर्ज़ा व सुरेंद्रपाल सिंह, महिला विंग की सचिव माधुरी देवी से सीआरएस पंजीयन के लिए संपर्क करें। चयन के लिए केवल उन्हीं खिलाड़ियों को अनुमति पत्र दिया जायेगा जो अपना पंजीयन करा लेंगे। चयन में जाने वाले खिलाड़ी अपना प्रयोग में आने वाला सभी सामान साथ लेकर जायेंगे ताकि चयनित होने पर कोई असुविधा ना हो। चार और पांच जुलाई को चयनित टीम का प्रशिक्षण छह जुलाई से 20 जुलाई तक स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के फिज़िकल एजुकेशन विभाग में होगा।