
पटना
जिले के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव फुलवारी में पुलिस ने अवैध लॉटरी और जुए के अड्डे पर देर रात बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से 18 हजार 800 रुपये नकद और 12 मोटर साइकिलें जब्त की हैं, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान छोटू उर्फ छोटू सिंह, निवासी बिशनपुरा गांव के रूप में हुई है। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर कई अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
महादेव फुलवारी में करकट की छत वाले एक अस्थायी मकान में यह गेसिंग अड्डा संचालित हो रहा था। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध लॉटरी व जुए के कारोबार की सूचना मिल रही थी। इसके बाद विशेष टीम का गठन कर घेराबंदी करते हुए कार्रवाई की गई।
पुलिस मौके से जब्त 12 मोटर साइकिलों को थाने लेकर आई है और उनकी वैधता व मालिकों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष राणा के अनुसार गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे, जबकि स्थानीय लोगों में पुलिस की अचानक कार्रवाई को लेकर खलबली मच गई। पुलिस का कहना है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।