
टोहाना
सांसद कुमारी सैलजा शनिवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंची। वे क्षेत्र के 13 गांवों में जनसंपर्क करेंगी। इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रदेश में पीने के पानी, बिजली आपूर्ति और कानून व्यवस्था की समस्या सबसे गंभीर बनी हुई है पर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार की नीतियां जनविरोधी रही है, किसानों की अनदेखी शुरू से ही करती आ रही है। भाजपा राज में एक बात साफ हो गई है कि भाजपा बात करते है, वायदे करती है और बाद में भूल जाती है, जनता को धर्म और जाति के नाम पर बांटकर गुमराह कर रही है, कांग्रेस जनता के हक में कल भी लड़ रही थी आज भी लड़ रही थी और आगे भी लड़ती रहेगी। सांसद कुमारी सैलजा शनिवार को टोहना क्षेत्र के गांव गांव जांडली कलां में जनसभा को संबोधित कर रही थी। लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, महिलाओं खासकर युवतियों का उत्साह देखते ही बनता था। एक ओर जहां उन्हें फूल मालाएं पहनाई जा रही थी वहीं महिला शक्ति की ओर से उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके साथ टोहाना के विधायक परमवीर सिंह, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, जिला कोआर्डिनेटर अरविंद शर्मा, सीताराम बैनीवाल, पूर्व चेयरमैन जयपाल सिंह लाली, मंगतराम लालवास, राजेश चाडीवाल, कुलदीप जांगड़ा बैजलपुर सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
कुमारी सैलजा ने लोगों की समस्याएं सुनी, ज्यादातर समस्याएं पीने के पानी, बिजली और खाल को लेकर थी। सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार से बातकर इन समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा।
कुमारी सैलजा ने कहा कि ऐतिहासिक जीत सिरसा लोकसभा से जनता ने मुझे दिलाई। मन से सबने मुझे फिर से यहां से अपना प्रतिनिधि बनाया। आशाएं बहुत थी। लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन मेरी इच्छा थी कि विधानसभा चुनाव भी लड़ूं। वे जनता का पांच साल धन्यवाद करती रहेंगी।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में वे जहां भी गई हर जगह पीने के पानी, सिंचाई पानी, बिजली कट, बढ़ते अपराध की शिकायतें सबसे ज्यादा आई। कुमारी सैलजा ने कहा कि इस भाजपा सरकार से हर वर्ग के लोग परेशान है, किसान आज भी भटक रहा है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। सरकार को किसानों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियां बनानी चाहिए पर सरकार के पास किसी के बारे में सोचने का समय नहीं है।
बिजली दरों में की गई वृद्धि पर सांसद ने कहा कि सरकार को जितना जल्द हो सके इस फैसले को वापस लेना चाहिए क्योंकि इससे उद्योग धंधे प्रभावित होंगे और एक दिन ऐसा भी आएगा कि उद्योगपति इस प्रदेश से पलायन कर जाएंगे अगर ऐसा हुआ तो प्रदेश आर्थिक रूप से बहुत पिछड़ जाएगा। पानी की कमी को दूर करना सरकार की जिम्मेदारी है पर ऐसा लग रहा है कि सरकार जनता और पशुओं को प्यास से तडपता देखना चाहती है।
किसानों को फसलों का मुआवजा न मिलने पर सांसद ने कहा कि सरकार की नीयत में खोट दिखाई दे रहा है किसान दो तीन साल से चक्कर लगा रहा है पर मुआवजा नहीं मिल रहा। सांसद ने कहा कि भाजपा का काम जनता को गुमराह कर वोट हासिल करना रहा है, सत्ता में आने के बाद वह सब कुछ भूल जाती है, न वायदा याद रहता है और न ही संकल्प पत्र। भाजपा लोगों को बांटने में लगी रहती है।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस आज भी जनता के साथ खड़ी है और जनता की आवाज तीनों सदनों में बराबर उठाती रहेगी। इसके बाद सांसद गांव चंद्रावल, गांव जांडली खुर्द, गांव नाढ़ोडी, गांव घोटडू, गांव धोलू, गांव दिगोह, गांव भुन्दड़ा, गांव रेहनखेड़ी, गांव लहरियां, गांव कानीखेड़ी, गांव टिब्बी, गांव ढाणी डुल्ट का दौरा करेंगी।