
पंजाब
पंजाब में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और कई जिलों में बारिश हो रही है। इसी बीच आज सुबह-सुबह ही पंजाबियो के फोन बजने लगे और अलर्ट मैसेज आना शुरू हो गए। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) द्वारा राज्य के कई जिलों में खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि किसी भी आपात स्थिति में स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी से संपर्क करें।
NDMA द्वारा भेजे गए संदेश के अनुसार अगले 3 घंटों में अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, पठानकोट, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, तरनतारन, पटियाला, एस.ए.एस. नगर में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश, गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। लोगों को किसी भी इमरजेंसी में 112 नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।