
पटना
जुलाई के पहले हफ्ते में ही बिहार में मॉनसून की रफ्तार धीमी होती दिख रही है। बीते तीन दिनों से राज्य के किसी भी हिस्से में जोरदार बारिश नहीं हुई है। कई इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश जरूर हुई है, लेकिन गर्मी और उमस वाली स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल रही।
आज कहां हो सकती है बारिश?
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मुताबिक, दक्षिण बिहार और उत्तर-पूर्वी जिलों सहित कुल 26 जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी किया गया है। इन जिलों में आंधी तूफान और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है। कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।
बारिश की संभावना वाले प्रमुख जिले
मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, बांका, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, गया, पटना, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर।
नवादा में सबसे अधिक वर्षा, लेकिन भारी बारिश नहीं
रविवार को मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में किसी भी जिले में भारी वर्षा रिकॉर्ड नहीं की गई। हालांकि नवादा में सबसे अधिक 38.2 मिमी और रोहतास में 37.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
अन्य जिलों में वर्षा का हाल:
बक्सर – 34.02 मिमी,
भभुआ – 30.6 मिमी,
कटिहार – 24 मिमी,
मधेपुरा – 18.6 मिमी,
अरवल – 12.8 मिमी,
गया – 11.8 मिमी,
भागलपुर – 11.2 मिमी,
भोजपुर और वैशाली – 8.6 मिमी,
अररिया और पूर्णिया – 8.4 मिमी।
तापमान बढ़ेगा, उमस से होगी परेशानी
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। बारिश के बावजूद अधिकतर जिलों में चिलचिलाती धूप और चिपचिपा मौसम बने रहने की संभावना है।
सोमवार को अधिकतम तापमान:
गोपालगंज – 38.5°C (राज्य में सबसे ज्यादा),
पटना – 35.1°C,
अन्य जिलों में – 33°C से 35°C के बीच।
राजधानी पटना में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की कोई खास उम्मीद नहीं है। कुछ हिस्सों में हलकी बारिश हो सकती हैं, लेकिन उमस और गर्मी से राहत मुश्किल दिख रही है।