पंजाबराज्य

सावधान! पंजाब के इस जिले में फैली खतरनाक बीमारी, दहशत में लोग

पटियाला 
पटियाला में सरहिंद बाईपास पर स्थित अलीपुर गांव के लोगों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। पटियाला के अलिपुर इलाके में वाटर सप्लाई में सीवरेज का पानी मिक्स होने के कारण 40 से ज्यादा लोग डायरियां की लपेट में आ गए है, इनमें से 10 को माता कौशल्या में दाखिल कर दिया गया। उधर डायरिया के कैसे आने के मामले में सेहत विभाग ने तुरंत इलाके के सभी घरों में सर्वे कराया और इलाके की वाटर सप्लाई को बंद कर दिया।

सेहत विभाग द्वारा इलाके में एक टैंपरेरी डिस्पैंसरी स्थापित की जहां प्रभावित लोगों को तुरंत दवाइयां देने का काम शुरू किया गया और लोगों का लगातार चेकअप किया जा रहा है। जानकारी अनुसार अलीपुर में वाटर सप्लाई की पाइपलाइन लीकेज होने के बाद पीने वाले पानी में सिवरेज का पानी मिलने के कारण डायरिया के केस सामने आए। सेहत द्वारा निगम को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद निगम ने इलाके में वाटर सप्लाई के लिए पानी के टैंकर भेजकर लोगों को पानी मुहैया कराया और इलाके की वाटर सप्लाई को बंद कर दिया गया।

जानकारी अनुसार इलाके में वाटर सप्लाई की पाइपलाइन में दिक्कत होने के चलते इलाका निवासियों द्वारा नगर निगम को कई बार शिकायतें भी की गई पर निगम ने इन शिकायतों को हल्के में लिया जिसका खामियाजा इलाका निवासियों को भुगतना पड़ा। हालांकि नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि जब उन्हें मामले की जानकारी मिली तो तुरंत इलाके की वाटर सप्लाई को बंद कर दिया गया और पाइपलाइन को भी मेंटेनेंस कर ठीक कर दिया गया।

सिविल सर्जन डॉ. जगपालिंदर सिंह ने बताया कि अलीपुर में लोगों के बीमार होने की खबर मिली थी जिसके बाद तुरंत सेहत विभाग की टीम ने मौके का जायजा लिया। सेहत टीमों द्वारा लोगों के घरों में चेकिंग की, चेकिंग के दौरान पाया की इलाके में करीब केस डायरिया के मिले जिनमें से माता कौशल्या अस्पताल में दाखिल कर दिया गया जो कि फिलहाल ठीक है और उनका इलाज किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया की अलीपुर इलाके से विभाग ने करीब 15 पानी के सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे है।
 
सिविल सर्जन ने बताया की सेहत विभाग द्वारा इलाके में टैंपरेरी डिस्पैंसरी स्थापित कर दी गई है जिसमें लोगों का चेकअप कर उन्हें फ्री दवाई मुहैया कराई जा रही हैं। इसके अलावा विभाग की करीब पांच टीमों द्वारा इलाके में घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button