राजस्थानराज्य

तनोट माता के दर पर नतमस्तक हुए डिप्टी सीएम बैरवा, शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

जैसलमेर

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा दो दिवसीय जैसलमेर प्रवास के दौरान धार्मिक, सैनिक और सामाजिक स्थलों का दौरा करते हुए प्रदेशवासियों के कल्याण और सीमाओं की सुरक्षा के लिए मंगलकामनाएं कीं। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार सहित भारत-पाक सीमा पर स्थित पावन तीर्थस्थल श्री तनोटराय माता मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि, देश की सुरक्षा और लोक कल्याण की कामना की।

डॉ. बैरवा ने तनोट मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं और बीएसएफ जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “यह मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं है, बल्कि यह सीमा पर तैनात हमारे वीर जवानों की आस्था, विश्वास और प्रेरणा का स्रोत है। 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों के दौरान यहां माता की कृपा से शत्रु की गोलाबारी से यह स्थल सुरक्षित रहा, जो इस स्थान की चमत्कारी महिमा को दर्शाता है।”

जवानों से की मुलाकात, मिठाई खिलाकर बढ़ाया मनोबल
मंदिर दर्शन के पश्चात उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया और उनके अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं आप जैसे जांबाज सपूतों की वजह से सुरक्षित हैं। आप ही राष्ट्र की असली ताकत हैं, जो हर परिस्थिति में अडिग और अटल रहते हैं।

मंदिर विकास कार्यों की ली जानकारी
डॉ. बैरवा ने मंदिर समिति, बीएसएफ अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर प्रबंधन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तीर्थस्थल की महत्ता को देखते हुए यहां की सुविधाओं का लगातार विस्तार आवश्यक है।

पाैधरोपण को लेकर दिया विशेष संदेश
मीडिया से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने वन महोत्सव अभियान का ज़िक्र करते हुए लोगों से अपील की कि बारिश के इस मौसम में हर व्यक्ति को कम से कम 2 से 3 पौधे जरूर लगाने चाहिए। उन्होंने कहा, “पर्यावरण संकट और जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए पौधरोपण सबसे प्रभावशाली उपाय है। बढ़ते तापमान और अनियमित मानसून जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए हर नागरिक को पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।”

चुनावों को लेकर दिए संकेत
पंचायती राज व नगर निकाय चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिलहाल परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है और इस संबंध में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने संकेत दिए कि परिसीमन पूरा होते ही चुनाव की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, “प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया समय पर पूरी होगी और जनता को सशक्त नेतृत्व मिलेगा।”

वॉर म्यूजियम में वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
तनोट यात्रा के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा अपने परिवार के साथ जैसलमेर के प्रसिद्ध वॉर म्यूजियम पहुंचे। वहां उन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा, “यह म्यूजियम मात्र एक संग्रहालय नहीं, बल्कि मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण अर्पित करने वाले रणबांकुरों की अमर गाथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत करता है। यह स्थल आज की पीढ़ी को देशभक्ति, साहस और बलिदान की प्रेरणा देता है। डॉ. बैरवा ने संग्रहालय में प्रदर्शित युद्ध सामग्री, ऐतिहासिक चित्रों व दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए सेना की वीरता की सराहना की और कहा कि यह स्थल युवाओं को राष्ट्र सेवा के प्रति प्रेरित करता है। इस अवसर पर जिला प्रशासन व सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और म्यूजियम की विशिष्टताओं की जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button