Mivi ने अपने नए AI बड्स किए लॉन्च

नई दिल्ली
Mivi ने अपने नए AI बड्स लॉन्च किए हैं, जो तकनीक और संगीत का एक अनूठा संगम हैं। कंपनी का दावा है कि ये बड्स जबरदस्त साउंड के साथ AI संग बातचीत का एक्सपीरियंस भी देते हैं। इन बड्स की खासियल है कि यह यूजर्स के साथ न सिर्फ इंसानों की तरह बात कर सकते हैं बल्कि उनकी कई कामों में मदद भी कर सकते हैं।
Mivi की ओर से Mivi AI Buds नाम से नए इयरबड्स मार्केट में उतारे हैं। कंपनी का दावा है कि Mivi AI Buds शानदार आवाज के साथ-साथ कमाल के AI एक्सपीरियंस के साथ आते हैं। इन बड्स की खासियत है कि यह अपने यूजर के साथ इंसानों की तरह ही बात कर सकते हैं। इन मेड इन इंडिया बड्स की मदद से बिना किसी स्क्रीन से AI को एक्सेस किया जा सकता है।
Mivi AI Buds की कीमत
Mivi AI Buds को 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन्हें फ्लिपकार्ट* और Mivi की ऑफिशियल वेबसाइट www.Mivi.in पर खरीदा जा सकता है। चलिए इन बड्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।
मिवी AI बड्स की खासियत
Mivi AI Buds किसी भी आम बड्स से काफी अलग हैं। इसका सीधा सा कारण हैं इनमें मौजूद AI फीचर। इतना ही नहीं कंपनी का कहना है कि इनमें मौजूद AI भी आम AI से काफी अलग है। ये बड्स आपकी बातों को याद रखते हैं, आपकी पसंद को समझते हैं और इंसानों की तरह जवाब देते हैं। आप इनसे नौकरी के इंटरव्यू की तैयारी, खाना बनाने की टिप्स या किसी भी सवाल का जवाब ले सकते हैं। ये 8 भारतीय भाषाओं जैसे कि हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम और गुजराती में यूजर से बात कर सकते हैं। इनके बारे में कंपनी के को-फाउंडर मिधुला देवभक्तुनी का कहना है कि “मिवी AI बड्स के साथ हम एक नया प्रोडक्ट नहीं, बल्कि AI के साथ बातचीत का नया तरीका ला रहे हैं। यह भारत के लिए गर्व का पल है। ये बड्स स्मार्ट और सेंसटिव हैं। हम इस बदलाव का नेतृत्व कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “भारत सरकार के 2000 करोड़ रुपये के AI निवेश के साथ, Mivi का यह प्रोडक्ट भारत को दुनिया में AI का बड़ा खिलाड़ी बनाता है।”
Mivi AI Buds के फीचर्स
Mivi के इन नए ईयरबड्स के फीचर्स की बात करें, तो यह एक नए डिजाइन के साथ आते हैं जो कि कान में आरामदायक और स्टाइलिश महसूस होता है। इनके AI को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को बड्स पहनने के बाद “Hi Mivi” कहकर बात शुरू करनी होगी। इन बड्स की सेटिंग्स को Mivi AI App के जरिए बदला जा सकता है। यहां से आप अपने AI की आवाज को अपनी पसंद के मुताबिक सेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं मिवी AI में कई खास अवतार हैं, जो अलग-अलग कामों में मदद करते हैं। इनमें पहला है गुरु अवतार जो किसी भी सवाल का आसान जवाब देता है, जैसे अंतरिक्ष, इतिहास या रोजमर्रा की बातें। इसके अलावा इंटरव्यूअर अवतार जो कि इंटरव्यू की तैयारी में मदद करता है और आत्मविश्वास बढ़ाता है। इसके शेफ अवतार और वेलनेस कोच अवतार भी खास हैं जो खाना बनाने में स्टेप बाय स्टेप मदद करने के साथ तनाव या खुशी में आपकी बात सुनता है और बिना जजमेंट के सपोर्ट करता है। इन सबके अलावा इसका एक न्यूज रिपोर्टर अवतार भी आता है। इसकी मदद से आप आपनी पसंद की खबरें, जैसे खेल या विश्व समाचार, आसान भाषा में सुन सकते हैं।
Mivi AI Buds के स्पेसिफिकेशन
Mivi AI Buds हाई-रेज ऑडियो और LDAC को सपोर्ट करते हैं। इनकी मदद से आप लॉसलेस म्यूजिक का भी आनंद ले पाएंगे। यह 3D साउंड और स्पैटियल ऑडियो जैसी म्यूजिक के अनुभव को खास बनाने वाली टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसमें ANC के लिए क्वाड माइक दिए गए हैं और यह 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।