
बठिंडा
बठिंडा पुलिस ने हाल ही में पकड़े गए 40 किलो हैरोइन के छह आरोपियों से पूछताछ में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मलोट इलाके से तीन और संदिग्ध गाड़ियां बरामद की हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन गाड़ियों को आरोपियों ने गलियों में अलग-अलग जगहों पर छिपा रखा था। इस मामले से जुड़े जंडियाला गुरु के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि पुलिस ने कुछ दिनों पहले मैहना चौक से एक फार्च्यूनर गाड़ी में सवार छह आरोपियों को 40 किलो चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने आठ दिनों का रिमांड हासिल किया था। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में ही मास्टरमाइंड लखवीर सिंह उर्फ लक्खा समेत बाकी आरोपितों ने अपनी इंडेवर, बलेनो और एक अन्य गाड़ी के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए। इसके अलावा आरोपितों ने जंडियाला गुरु से जुड़े एक मुख्य सूत्रधार और विदेश में बैठे अपने एक आका के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत मलोट इलाके में दबिश दी और इंडेवर, बलेनो सहित तीन गाडय़िों को मलोट एरिया की अलग-अलग गलियों से बरामद कर लिया। सूत्रों ने बताया कि मुख्य आरोपित लखवीर सिंह उर्फ लक्खा अपने साथियों के साथ मिलकर कारों की खरीद-बिक्री की आड़ में चिट्टे का बड़ा कारोबार चलाता था। अब पुलिस की जांच का फोकस मुख्य सरगना और विदेश में बैठे उसके आका तक पहुंचने पर है, जिसके लिए टीमें लगातार सक्रिय हैं।