बिहारराज्य

रेल मंत्री पहुंचे हाजीपुर जंक्शन, किया निरीक्षण

वैशाली

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अचानक बिहार में कई स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया। यह दौरा सोमवार सुबह से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने पूर्व मध्य रेल के पटना से लेकर सोनपुर के विभिन्न स्टेशनों, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर तक का दौरा किया। इस दौरान रेल मंत्री ने भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही स्टेशन विकास योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और कामकाज की समीक्षा भी की। दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, सोनपुर मंडल के डीआरएम और पूर्व मध्य रेल के जनरल मैनेजर भी इस निरीक्षण में उपस्थित रहे।

रेल मंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों की भी समीक्षा की। उनके आगमन की खबर को लेकर सभी जंक्शनों पर चौकसी बढ़ा दी गई थी। लगभग 10 बजे केंद्रीय मंत्री हाजीपुर जंक्शन पर पहुंचे। रेल मंत्री ने कर्पूरीग्राम स्टेशन की ओर जाते हुए दिघा घाट रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा तैयार की गई लकड़ी की सीढ़ी लगाकर ट्रेन में चढ़ने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन मंत्री ने इसे अस्वीकार करते हुए उसे हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने आम जनता की तरह ट्रेन कोच में चढ़कर निरीक्षण किया।

इसके अलावा, रेल मंत्री ने समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और स्टेशन पुनर्विकास एवं रोड अंडर ब्रिज (RUB) निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करने के साथ ही स्टेशन के आसपास के इलाकों का फील्ड निरीक्षण भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button