बिहारराज्य

बिहार में निकली 498 पदों पर भर्ती, अभी करें आवेदन

नई दिल्ली

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने 2025 में नर्सिंग ट्यूटर के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार 1 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी तिथि तक किया जा सकेगा। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य राज्य में 498 पदों को भरना है।

भर्ती के लिए जरूरी योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एम.एससी, बी.एससी नर्सिंग, या इंडियन नर्सिंग काउंसिल, बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट, अथवा नर्सिंग एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन से संबंधित डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार के पास नर्सिंग क्षेत्र में कम से कम दो वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य है। साथ ही, अभ्यर्थी का पंजीकरण बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल, पटना में होना चाहिए, तभी वे इस भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे।

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार, अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं और अन्य आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया और वेतनमान
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट तैयार करते समय अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता और अनुभव को वरीयता दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-8 के अनुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को निर्धारित श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग (OBC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये तय किया गया है। वहीं, राज्य के बाहर से आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों चाहे वे महिला हों या पुरुष, उन्हें भी 600 रुपये का शुल्क देना होगा।

आवेदन शुल्क
बिहार राज्य के स्थायी निवासी जो अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) से आते हैं, उनके लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है। इसी तरह, बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को भी केवल 150 रुपये शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करते समय सही श्रेणी का चयन करें और शुल्क का भुगतान समय रहते करें।

आवेदन करने के स्टेप्स

    आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं।
    अब होमपेज पर “Online Apply” लिंक पर क्लिक करें
    पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन करें।
    रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें।
    अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता आदि सही-सही भरें।
    जैसे – फोटो, सिग्नेचर, प्रमाण पत्र आदि।
    अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क ऑनलाइन भरें।
    सभी जानकारी चेक करने के बाद फाइनल सबमिशन करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button