
पटना
भगवान परशुराम जन्म महोत्सव के समापन अवसर पर आज पटना के गांधी मैदान में पहली बार सनातन महाकुंभ की शुभारंभ हो चुका है। हनुमान चालीसा और परशुराम चालीसा के पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंच चुके हैं। उन्होंने प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र होगा तो पहला हिंदू राज्य बिहार होगा, बहुत सारी ताकतें गजवा ए हिंद बनाना चाहती हैं। हमारे धर्म पर घात हुआ तो हमलोग प्रतिघात करेंगे। हमारा सपना भगवा ए हिंद है। हमें मुस्लमानों और ईसाईयों से दिक्कत नहीं। बिहार चुनाव के बाद राज्य में पद यात्रा करूंगा।
एटीएस और बॉम स्क्वॉयड की टीम को भी तैनात
जगतगुरु श्री स्वरूपानंदेन्द्र सरस्वती जी (विशाखा शारदा पीठ) पटना पहुंच चुके हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्चिनी चौबे ने खुद उनका स्वागत किया। खास बात यह है कि इस महाकुंभ में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ-साथ देशभर के साधु-संत शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य कर रहे हैं। गांधी मैदान में इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। पटना जिला प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम के लिए दो हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। आयोजन स्थल पर दर्जनों सीसीटीवी लगे हैं। बिहार पुलिस से अलग-अलग टीम इस कार्यक्रम की निगरानी कर रही है। एटीएस और बॉम स्क्वॉयड की टीम को भी तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि आज के कार्यकम में करीब एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ेगी।